HomeBiharबड़ी खबर: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, बिजली शुल्क में 24.10 फीसदी...

बड़ी खबर: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, बिजली शुल्क में 24.10 फीसदी की वृद्धि

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. बिजली की दरों में 24.10% की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके बाद बिजली 2 रुपए तक प्रति यूनिट महंगी हो जाएगी.अब 100 यूनिट तक बिजली यूज करने वाले कस्टमर को डेढ़ सौ से दो सौ रुपए ज्यादा चुकाने होंगे.फिक्स्ड चार्ज भी दोगुना कर दिया गया है.

100 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपयोग करने वाले को 1.67 रुपए प्रति यूनिट ज्यादा देने हाेंगे. इसमें फिक्स्ड चार्ज जोड़ दिया जाए तो बढ़ोतरी प्रति यूनिट 2 रुपए से ज्यादा होगी.अभी तक यह दर 6.95 रुपए प्रति यूनिट थी, जो बढ़कर अब 8.62 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी.

हालांकि नई दरें सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर तय की जाएंगी. अभी सरकार प्रति यूनिट 1.83 रुपए सब्सिडी देती है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने गुरुवार को बिजली दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है.बिजली कंपनी ने इसे 40% तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था .आयोग ने सुनवाई के बाद 24.1 फीसदी की मंजूरी दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments