HomeBiharइंटर परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन शुरू, जांच केंद्र से 200 गज की...

इंटर परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन शुरू, जांच केंद्र से 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इंटरमिडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 की लिखी गई उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन शुरू हो गया है. शुक्रवार शुरू हुआ यह मूल्यांकन 05:03 2023 तक विभिन्न छः मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रथम पाली 08:00 बजे पूर्वाहन से 2:00 बजे दोपहर तक और द्वितीय पाली 03:45 बजे दोपहर से रात 09:00 बजे रात तक चलेगा.

जिन कॉलेज को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है उनमें डी०एन० कॉलेजिएट स्कूल पटना, शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह गर्वमेंट +2 स्कूल गर्दनीबाग, पटना, सर जी०डी० पाटलीपुत्रा सिनियर सेकेण्ड्री स्कूल कदमकुआ पटना, गर्वमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, गर्दनीबाग, पटना और पटना कॉलेजिएट स्कूल शामिल हैं.

वहीं, इन मूल्यांकन केन्द्र पर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने में असमाजिक व अन्य कानून विरोधी व्यक्तियों द्वारा बाधा उत्पन्न होने की प्रबल संभावना को देखते हुए निर्धारित मूल्यांकन कार्य, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से केन्द्र से 200 गज की परिधि में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगाई गई है. सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम है।

वहीं, पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का गैर कानूनी जमाव, कोई भी प्रदर्शन या हथियार प्रदर्शन एवं रोशनी सहित या रहित धरना घेराव किसी भी तरह का आग्नेयास्त्र लेकर चलना, गोली बारूद, विस्फोटक सामग्री अथवा फरसा, गडासा भाला या फिर किसी भी प्रकार के घातक अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर रोक है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments