HomeBiharपटना से दुबई की राह होगी आसान, आज शुरू हो रही SpiceJet...

पटना से दुबई की राह होगी आसान, आज शुरू हो रही SpiceJet की सेवा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पटना से पुणे होते हुए दुबई के लिए आज से ही स्पाइसजेट विमान अपनी उड़ान शुरू करने जा रहा है. ये फ्लाइट पटना से दिन में 2:50 मिनट पर खुलेगी, जो सबसे पहले पुणे जाएगी और पुणे से कनेक्टिंग फ्लाइट दुबई के लिए रवाना होगी और रात में 10:45 पर दुबई में लैंड करेगी. खास बात यह है कि शनिवार को यह फ्लाइट नहीं होगी.

स्पाइसजेट के अधिकारियों ने बताया कि आज से दुबई के लिए फ्लाइट सेवा बहाल की जाएगी. पटना एयरपोर्ट से यह विमान सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सभी दिन उड़ान भरेगी. जो लगभग आठ घंटे में दुबई पहुंच जाएगी. ये सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इसके अलावा कई और डोमेस्टिक फ्लाइट भी जल्द ही शुरू होने जा रही है.

वहीं, आज से ही स्पाइसजेट की अमृतसर और जयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू हो रही है. पटना से अमृतसर सीधी फ्लाइट होगी, जबकि जयपुर के लिए अमृतसर से यही फ्लाइट होगी. पटना से अमृतसर के विमान को जाने का समय शाम 4:10 पर है. यह अमृतसर शाम 6:50 पर पहुंच जाएगी, फिर वहां से जयपुर के लिए रवाना होगी और रात 8:35 पर जयपुर लैंड करेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments