HomeBiharशिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर सियासी सरगर्मी, पटना में JDU ने...

शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर सियासी सरगर्मी, पटना में JDU ने किया ‘रामचरितमानस’ का पाठ

लाइव सिटीज, पटना: श्रीरामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंद्रशेखर को अपने काम पर ध्यान देने की नसीहत दी है तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी पटना में श्रीरामचरितमानस का पाठ किया. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना में हनुमान मंदिर के बाहर रामचरितमानस का पाठ किया और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान की आलोचना की है.

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, “वे कहते हैं, “मैं यहां भक्ति से आया हूं … मैं केवल इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि डॉ. राम मनोहर लोहिया, डॉ. बीआर अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शब्दों और कार्यों को याद करके राम और रहीम का सम्मान करें.”

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के बयान से बीजेपी को सीधा फायदा होगा. उन्होंने जिस विषय पर बात की, वह बीजेपी का एजेंडा है. बीजेपी के एजेंडे पर बोलने का मतलब उनकी पिच पर खेलना है. अगर हम वहां खेलते हैं तो किसे फायदा होगा? जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारा एजेंडा सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, विकास और इन सभी वर्षों में सीएम का काम है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments