लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है। सम्राट शुक्रवार शाम दिल्ली से पटना लौटे। पटना लौटते ही उन्होंने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के सवाल पर पहला बयान दिया। इस दौरान वे नीतीश कुमार पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचते नजर आए। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो क्या वे अपनी पगड़ी उतार देंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पगड़ी का जवाब वह अभी नहीं देंगे।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि शनिवार को जो बैठक बुलाई गई है वो लोकसभा चुनाव को लेकर है। बता दें कि पटना स्थित बीजेपी दफ्तर में शाम 4 बजे होने वाली बैठक में बीजेपी के सभी विधायक, एमएलसी, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सम्राट ने कहा कि इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की जाएगी।
पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी होने वाली है। इस पर सम्राट बोले कि उनके स्तर पर इस तरह की कोई बात नहीं हुई है। बीजेपी बिहार के लिए हमेशा लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। बीजेपी सांसद एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने हाल ही में कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए का दरवाजा फिर से खुल सकता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से जब सुशील मोदी के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिन्होंने बोला है उन्हीं से जाकर पूछिए।
बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनने की अटकलें तेज हैं। नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में वापसी कर सकते हैं। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की पगड़ी पर चर्चा शुरू हो गई है। नीतीश 2022 में जब बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में गए, तो सम्राट चौधरी ने प्रण लिया था कि जब तक वे उन्हें सीएम की कुर्सी से हटा नहीं देते, तब तक अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे