HomeBiharनीतीश कुमार क्या फूलपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ? नए INDIA गठबंधन...

नीतीश कुमार क्या फूलपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ? नए INDIA गठबंधन को लेकर क्या कहा ?

लाइव सिटीज, पटना: जब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है, तब से वह लगातार विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के साथ उनकी पीएम उम्मीदवारी और लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने अपने खास अंदाज में जवाब दिया और अपनी इच्छा भी जाहिर कर दी.

पटना में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि क्या आप फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर सीएम ने कहा कि हमारी एक ही इच्छा है कि विपक्ष एकजुट हों. इसी कोशिश में लगातार लगे हुए हैं. केंद्र की सरकार देश के इतिहास को बदलना चाहती है, ऐसे में मेरी तो यही इच्छा है कि जैसा हमारा इतिहास रहा है, वह वैसा ही रहे

सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी तो एक ही इच्छा है कि विपक्ष एकजुट हों. हमलोगों ने विपक्ष के बहुत सारे दलों को एकजुट करने का प्रयास किया है, जिसका नतीजा आप सब देख रहे हैं. ये बात जान लीजिए कि जब चुनाव आएगा तो उस समय और भी लोग साथ आएंगे. अभी तो बहुत से लोग उनके (बीजेपी) डर से भी अलग रहते हैं. हमारी तो बस एक इच्छा है कि देश का जो इतिहास वह वैसे ही रहे, क्योंकि केंद्र सरकार इतिहास बदलना चाहती है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments