HomeBiharमोचा का बिहार में पड़ेगा प्रभाव? जानें प्रदेश में गर्मी और तूफान...

मोचा का बिहार में पड़ेगा प्रभाव? जानें प्रदेश में गर्मी और तूफान को लेकर क्या है IMD का अपडेट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में भीषण गर्मी और लू की स्थिति लगातार पिछले पांच दिनों से बनी हुई है. बिहार के अधिसंख्य जिलों में लू के साथ गर्म हवा चल रही है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग की ओर से बंगाल की खाड़ी से चक्रवात मोचा के उठने की संभावना जताई गई है. 

अनुमान है कि 11 मई की सुबह तक यह गंभीर चक्रवात में तब्दील हो जाएगा. आज की मध्यरात्रि तक दक्षिण-पूर्व और बंगाल की मध्य खाड़ी से सटे चक्रवात तूफान और तीव्र होने का अनुमान लगाया गया है. इसका असर 13 मई से थोड़ा कमजोर हो सकता है.

14 मई पूर्वाह्न में कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्योकप्यू (म्यांमार) के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश एवं उत्तरी म्यांमार के तटों को अधिकतम निरंतर हवा की गति 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार या 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पार करने की संभावना है. 

हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार के किसी भी जिले में इस प्रणाली का प्रत्यक्ष प्रभाव की कोई संभावना नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments