HomeBiharआनंद मोहन फिर जेल जाएंगे? रिहाई के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट...

आनंद मोहन फिर जेल जाएंगे? रिहाई के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व सांसद एवं बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा ने शीर्ष अदालत में यह याचिका दायर की थी। जी कृष्णैय्या की हत्या के आरोप में आनंद मोहन को आजीवन कारावास हुई थी।

बता दें कि इसी साल नीतीश सरकार ने जेल नियमावली में संशोधन किया, जिसके बाद आनंद मोहन की समय से पहले रिहाई का रास्ता साफ हुआ। अगर सुप्रीम कोर्ट रिहाई के आदेश को गलत करार देती है तो आनंद मोहन के दोबारा जेल जाने की नौबत आ सकती है

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार सुबह आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले 26 सितंबर को हिरंग की तारीख थी, मगर उस दिन सुनवाई नहीं हो पाने से इसे टाल दिया गया था। उससे पहले 11 अगस्त को शीर्ष अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई थी। उस समय कोर्ट ने नीतीश सरकार से पूछ था कि आनंद मोहन के साथ कितने और दोषियों को नियमों में छूट देकर समय से पहले जेल से रिहा किया गया, जो लोकसेवकों की हत्या के दोषी थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments