लाइव सिटीज, पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भारत के विपक्षी दलों की तरफ से कमजोर प्रदर्शन किए जाने की बात कही है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के कई मौके आए, लेकिन विपक्ष उनका फायदा नहीं उठा सका। साथ ही उन्होंने साफ किया है कि भारत में कभी भी तानाशाही जगह नहीं ले सकेगी। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा ने विपक्षी गठबंधन को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार के साथ दोबारा हाथ मिलाया है।
इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान किशोर ने ताजा सियासी हालात पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘भारत में कभी भी सत्ता का ऐसा केंद्रीकरण नहीं देखा है। जब एक पार्टी को इतने ज्यादा वोट मिलते हैं, तो विपक्ष के लिए मुश्किल हो जाती है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इंदिरा गांधी के समय में कहा जाता था कि इंडिया इज इंदिरा इंदिरा इज इंडिया।’
उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के पास कई मौके थे, लेकिन उन्होंने अधिकांश मौके गंवा दिए। उदाहरण के लिए कोविड के दौरान सरकार की रेटिंग सबसे कम थी, लेकिन विपक्ष इसका लाभ नहीं ले सका। क्रिकेट की तरह, अगर आप कैच गंवाते हैं, तो आप मैच भी गंवाते हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन INDIA को पहले ही साथ आ जाना चाहिए था और ज्यादा काम करना चाहिए था।उन्होंने तंज कसा, ‘नेता फ्लाइट पकड़ने के लिए मीटिंग छोड़कर निकल जाते थे, जो साफतौर पर दिखाता है कि वे इसे कितनी अहमियत देते थे।’