HomeBiharनीतीश कुमार की मंत्री ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर...

नीतीश कुमार की मंत्री ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर क्या कहा ? जानिए

लाइव सिटीज, पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में CBI ने सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल की। लैंड फॉर जॉब स्कैम से संबंधित केस में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और कई अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। जिसके बाद बिहार की सियासत में बयानबाज़ी शुरु हो गई है.

नीतीश सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने मोर्चा संभाला है और पलटवार करते हुए कहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी एकता की बैठक के बाद से ही भाजपा हताश है। मंत्री लेसी सिंह ने कहा है कि बीजेपी दोहरी नीति अपना रही है।

वहीं, नीतीश कुमार से राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण की मुलाकात पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि इसमें कोई नयी बात नहीं है। लेसी सिंह ने स्पष्ट कहा कि कोई सियासी खिचड़ी नहीं पक रही है। पहले भी दोनों की मुलाकात हुई है, ये कोई नई बात नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments