लाइव सिटीज, पटना: पूर्व मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने भी बीजेपी पर संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है
मुकेश सहनी ने कहा कि सोमवार को झंझारपुर की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार कहा कि अब बिहार में लोग जाति के आधार पर वोट नहीं करेंगे बल्कि मेरिट के आधार पर वोट करेंगे. गृह मंत्री के इस बयान पर मुकेश सहनी ने कहा कि “इसका साफ-साफ अर्थ है कि बीजेपी के लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं.
मुकेश सहनी ने कहा कि जाति हमारी पहचान है.हर जाति की अपनी एक पहचान है. सब अपनी जाति में ही रहते हैं. अपने बेटे-बेटी की शादी जाति में ही करते हैं. रही मेरिट की बात तो आप खुलकर आइये मैदान में और चर्चा कीजिए. आप आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, ये मुझे पता है.