HomeBiharबिहार में अगले दो दिन में बदल जाएगा मौसम, IMD ने जारी...

बिहार में अगले दो दिन में बदल जाएगा मौसम, IMD ने जारी की ये नई जानकारी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में लगातार मौसम करवट ले रहा है. मानसून के पूरी तरह से लौटने के बाद बिहार में बारिश का सिलसिला पूरी तरह थम गया है. अब बिहार के लगभग सभी जिलों में अहले सुबह और शाम के बाद हल्की ठंड महसूस होने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने नई जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा.

पटना मौसम केन्द्र ने जो जानकारी दी है कि उसके मुताबिक पछुआ हवा के कारण राजधानी समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह 10-12 किमी प्रतिघंटा है. इनके प्रभाव से राजधानी समेत प्रदेश का मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा.

मौसम विभाग की माने तो दो दिनों बाद मौसम में तेजी से बदलवा देखने को मिल सकता है. रात के तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट के आसार है. तापमान में गिरावट आने से लोगों को रात में हल्की ठंड का एहसास होगा. बुधवार को 35.6 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा प्रदेश का गर्म शहर रहा वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments