HomeBiharबिहार के सभी जिलों में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, होगी वर्षा...

बिहार के सभी जिलों में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, होगी वर्षा या सताएगी उमस

लाइव सिटीज, पटना: नवरात्र पर मौसम आनंददायक बने रहने का अनुमान है। मंगलवार को राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई वर्षा के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली। राजधानी में दोपहर बाद बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा से लोगों को खासकर नवरात्र का उपवास कर रहे साधकों को सुकून मिला। हालांकि गली-मोहल्‍ले की सड़कों की स्थिति नारकीय हो गई। पैदल चलना मुश्किल हो गया।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बुधवार को राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है। वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में वज्रपात, मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments