HomeBiharमूसलाधार बारिश के कारण वाटरफॉल ने लिया रौद्र रूप, देखें वीडियो

मूसलाधार बारिश के कारण वाटरफॉल ने लिया रौद्र रूप, देखें वीडियो

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: रोहतास में मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. ऐसे में नदियों और झरने का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. तिलौथू के तुतला भवानी स्थित वाटरफॉल का भी रौद्र रूप देखने को मिला. मंगलवार को कैमूर पहाड़ी पर मूसलाधार बारिश के कारण अचानक झरना का फ्लो काफी बढ़ गया. जिस कारण तुतला-भवानी देवी स्थान मे दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को एहतियात के तौर पर वाटरफॉल के कुंड में भी लोगों को स्नान करने से रोक दिया गया है, ताकि किसी तरह का हादसा ना हो.

तुतला भवानी धाम पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जब वाटरफॉल का विकराल रूप देखा तो इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन और कैमरे में कैद करने लगे और देखते ही देखते तेजी से वाटरफॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

रोहतास जिले के तिलौथू के पास तुतला भवानी वॉटरफॉल है. जहां बरसात में 4 महीने तक जलप्रपात से झरना गिरता है. जिसका मनोरम दृश्य उभर कर सामने आता है लेकिन मंगलवार को अचानक जब वाटरफॉल का रूद्र रूप देखने को मिला, तो आसपास के लोग भाग खड़े हुए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments