लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। बिहार के नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद संसदीय सीट के लिए मतदान किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 8 सीटों पर सुबह 9 बजे तक औसत 10.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं बिहार की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में अगियांव में सुबह 9 बजे तक 8.50 प्रतिशत पोलिंग हुई है।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक नालंदा में सुबह 9 बजे तक 09.17 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि पटना साहिब में 10.76 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 12.39 फीसद, आरा में 09.32 फीसद, बक्सर सीट पर 08.32 फीसद, सासाराम में 11.18 प्रतिशत, काराकाट में 11.75 फीसद और जहानाबाद में 12.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सभी आठ सीटों पर सुबह 9 बजे तक औसत कुल 10.58 फीसद वोटिंग हुई है। वहीं विधानसभा उपचुनाव में अगियांव सीट पर सुबह 9 बजे तक 8.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।