लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार में दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है. पांच लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. बिहार में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के द्वारा मुकम्मल तैयारी की गई है. चुनाव आयोग ने गर्मी से राहत के लिए जहां इंतजाम किए हैं वहां सुरक्षा को लेकर गई कड़ी व्यवस्था की गई है
बिहार में दोपहर 3 बजे तक 44.24 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में 45.58 फीसदी, पूर्णिया में 46.78 फीसदी, कटिहार में 46.76 फीसदी, भागलपुर में 39.49 फीसदी और बाकां में 42.89 फीसदी मतदान हुआ है.
बता दें कि दोपहर 1 बजे तक 33.80 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में 34.65 फीसदी, पूर्णिया में 36.59 फीसदी, कटिहार में 36.59 फीसदी, भागलपुर में 30.29 फीसदी और बाकां में 32.32 फीसदी मतदान हुआ था.