लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कुढ़नी विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल हो गई है. यहां हुए उपचुनाव की आज गिनती हो रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू में कांटे की टक्कर है. बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज आएगा लेकिन उससे पहले ही वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने जीत होने पर कार्यकर्ताओं के बीच बंटवाने के लिए घी के लड्डू बनवाए हैं. इस उपचुनाव परिणाम में पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी जोरों पर है. वीआईपी की तरफ से बड़ी संख्या में समर्थकों को बांटने के लिए लड्डू बनाए गए हैं.
दरअसल, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम गुरुवार को दिन में दो बजे तक आने वाले हैं. इस उपचुनाव को बीजेपी और जदयू के बीच असली लड़ाई मानी जा रही है. हालांकि यहां उपचुनाव में जीत की दोनों पार्टियां अपनी ओर से जीत का दावा कर रही है. इसी दरमियान वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के पटना स्थित आवास पर काफी मात्रा में घी के लड्डू बनाए गए हैं. इसके साथ ही मुकेश सहनी ने कहा है कि नतीजे चाहे जो भी आए हम उसे दिल से स्वीकार करेंगे.
मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी पार्टी ने कुढ़नी में उम्मीद से अच्छा परफॉर्मन्स किया है. हमारे प्रत्याशी नीलाभ कुमार कुढ़नी उपचुनाव में विजयी होंगे. जीत का झंडा लहरायेंगे. हमें इस बात की खुशी है कि एक तरफ सात दलों का महागठबंधन तो दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा मुझसे लड़ रही थी. इनके बीच चुनाव लड़ना ही सबसे बड़ी जीत है