लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों की एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं और उन्हीं के पहल पर यह बैठक हो रही है. 17 से 18 दल के नेता इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक का असर जदयू कार्यालय पर भी दिख रहा है. आम दिनों में पार्टी कार्यालय में काफी चहल-पहल रहती है.
जनसुनवाई का कार्यक्रम भी लगता ह, लेकिन आज जनसुनवाई का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है.पार्टी कार्यालय में गाड़ियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है और पार्टी के आम कार्यकर्ताओं के आने पर भी एक तरह से रोक है.
इस संबंध में जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि पार्टी कार्यालय में लोगों के प्रवेश पर रोक नहीं है, लेकिन समय-समय पर पार्टी के नियम में बदलाव किया जाता है उसी की तहत कुछ बदलाव किया गया है. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा दिये गए बयान पर कि विपक्षी दल चाय पीने आ रहे हैं, इस पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी और क्या कहेंगे.