लाइव सिटीज, सीवान: सिवान जिले में महावीरी अखाड़ा जुलूस रोके जाने पर भारी बवाल हो गया. सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में शुक्रवार देर रात जुलूस रोके जाने पर स्थानीय लोग उग्र हो गए. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने तैनात पुलिस कर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद BDO की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया.इस हमले में कुछ पुलिस वाले घायल हो गए है. झड़प की घटना के बाद इलाके में तनाव की गंभीर स्थिति है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस-बल तैनात किए गए हैं.
मामला यहीं नहीं रुका, कुछ देर बाद अखाड़ा के लोगों ने सड़क जामकर कर दिया. जब प्रशासन समझाने पहुंचा तो उस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. इसी बीच मौके पर भगदड़ मच गई. वहीं इस हमले में दो पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद हथौड़ा गांव के आसपास भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनात की गई है. वहीं गुस्साई भीड़ ने हुसैनगंज के बीडीओ की गाड़ी को भी आग लगा दी है
इस घटना के बारे में सिवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़का टोला गांव के अखाड़ा वाले लोगों ने पहले तो दूसरे रूट से अखाड़ा ले जाने को कहा, जिसको लेकर प्रशासन ने मना कर दिया. अखाड़ा के लोगों ने कहा कि वो लोग अखाड़ा नहीं निकालेंगे और वह वापस चले गए. हालांकि कुछ देर बाद ही वो अचानक सड़क पर आ गए और सड़क जाम कर दिया. जिस वजह से ऐसी स्थिति