लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शराब मामले को लेकर सियासत में उथल पुथल है. विपक्ष हर तरह से बिहार सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. नेताओं के ताबड़तोड़ बयानबाजी जारी हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब शराब वो चीज हो गई है जो नीतीश कुमार को दिखाई ही नहीं देती है. अगर कोई नीति सफल न हुई है तो उस पर पुनर्विचार करना चाहिए.
गिरिराज सिंह ने कहा कि कोई नीति सफल न हो तो उस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. आज बिहार में शराब हर जगह बन रही है, बिक्री हो रही है. बिहार में शराब वो चीज हो गई है जो नीतीश कुमार को दिखाई नहीं देती पर हर जगह है. नीतीश कुमार को शराब नीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. बता दें कि विपक्ष लगातार बिहार में शराबबंदी को विफल बताते हुए उसे वापस लेने या पुनर्विचार करने की बात कह रही है. सोमवार को भी इसी मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ जिसके बाद सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
आपको बता दें की बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अबतक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 38 मौतों की बात सामने आ रही है. हालांकि बीजेपी ने सरकार पर मौत के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि छपरा में जहरीली शराब से डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हुई हैं. बीजेपी की मांग है कि सरकार पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे हालांकि सरकार मुआवजा देने को तैयार नहीं