लाइव सिटीज, पटना: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी जातीय गणना की रिपोर्ट के खिलाफ सड़कों पर उतर आई। पार्टी की ओर से पटना गांधी मैदान से राज भवन मार्च निकाला गया है जिसमें कार्यकर्ताओं का हुजूम दिख रहा है। जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोकने की कोशिश की। लेकिन रालोजद कार्यकर्ता बैरिकेटिंग तोड़ते हुए आगे की ओर बढ़ गए।
बिहार जातीय गणना रिपोर्ट के खिलाफ सियासत चरम पर है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार द्वारा कराए गए जातीय गणना के आंकड़ों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बीजेपी, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के अलावा जदयू के नेता सुनील कुमार पिंटू भी आंकड़ों में गड़बड़ी की बात कर चुके हैं।
मार्च का नेतृत्व आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा स्वयं कर रहे हैं। राजभवन जाकर माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसकी सफलता के लिए पटना और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से सघन जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया । उपेंद्र कुशवाहा इसी बहाने अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।
उनका दावा है कि जातीय गणना के आंकड़ों में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने बताया था कि खुद उनके घर कोई सरकारी कर्मी नहीं पहुंचे और फर्जी तरीके से तैयार आंकड़े जारी कर दिए गए। उन्होंने कई जातियों की आबादी को घटाने का आरोप लगाया।