HomeBiharउपेंद्र कुशवाहा ने बताया था संदिग्ध, उनकी ही जानकारी सार्वजनिक कर JDU...

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया था संदिग्ध, उनकी ही जानकारी सार्वजनिक कर JDU ने दिया जवाब

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में दो अक्टूबर को जातिगत गणना की रिपोर्ट जारी की गयी थी. इसके बाद से सियासी बयानबाजी जारी है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस रिपोर्ट के सही होने पर आशंका जाहिर की थी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि उनके यहां भी कोई भी गणना करने नहीं आया था. कुशवाहा के इन आरोपों का जदयू ने उनकी जानकारी सार्वजनिक करके दिया. जिसके बाद फिर से राजनीतिक बवाल मच गया.

उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर जदयू बौखला गया. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोर्चा संभाल लिया. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर पलटवार करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना की रिपोर्ट के अंदर कोई त्रुटि नहीं है. नीरज कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के घर जाकर गणना की गई थी उसका सबूत पेश करते हुए उनकी तमाम जानकारियों को साझा किया.

नीरज कुमार ने कहा कि जातिगत गणना की रिपोर्ट में कोई त्रुटि नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा जी आपकी भी गणना की गई है और मैं तमाम जानकारी आपके साथ साझा कर रहा हूं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments