HomeBiharनए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा,...

नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, बोले-ये मानसिक दिवालियापन

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के रोहतास मे पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान रालोजद नेता जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक के उपरांत उपेंद्र कुशवाहा ने ईटीवी भारत के एक सवाल पर कहा कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बेवजह का विरोध जताया जा रहा है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन का विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा विरोध किया जाना पूरी तरह से बेतुका है. जब बिहार विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने खुद किया, उन्होंने महामहिम राज्यपाल से इसका उद्घाटन क्यो नहीं करवाया।

अब जबकी संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं तो नीतीश कुमार सहित तमाम विपक्षी दल को दिक्कत हो रही है. यह अनावश्यक विरोध को जनता समझ रही है. उद्घाटन की एक परंपरा रही है, कहीं महामहिम राष्ट्रपति, कहीं प्रधानमंत्री, कहीं मुख्यमंत्री तो कहीं मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों एवं स्थलों का उद्घाटन करते हैं.

गौरतलब है कि संसद के नए भवन का उद्घाटन 28 मई को वीर सावरकर की जयंती समारोह के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जिसे लेकर सियासत गर्म है. वहीं उद्घाटन कार्यक्रम से कांग्रेस समेत 19 दलों ने दूरी बना ली है और बहिष्कार की घोषणा की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments