लाइव सिटीज, वैशाली: खबर वैशाली जिला से है जहां दोस्त की बारात से लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों को अपराधियों ने गोली मार दी …यह गोली एक दोस्त के हाथ और दूसरे के पैर मे लगी है.दोनो को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनो दोस्तों को गोली मारने की घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढीया पुल के पास की है.ये दोनो दोस्त की बारात में शामिल होकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे..तभी पुल के पास दो अपराधियों ने इन्हें रोका और लूटपाट करने लगे.
अपराधियों ने नगदी के साथ ही मोबाइल एवं अन्य समान लूटने लगे तो दोनो दोस्तों ने इस लूट का विरोध किया,उसके बाद अपराधियों ने दोनो को गोली मार दी.घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है,पर अपराधियों को पता नहीं लगा पाई है।