लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना के राजीव नगर में सोमवार की शाम खुले नाले में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना राजीव नगर के रोड नंबर-23 में हुई. दो अन्य बच्चों के साथ खेलने के दौरान लड़का नाले में गिर गया. इसके पहले उसे बाहर निकाला जाता उसकी सांसें थम चुकी थीं. मृतक की पहचान राजीव नगर रोड नंबर-23 निवासी विक्की कुमार के बेटे आयुष (3) के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दीघा रोड जाम कर दिया है. सूचना मिलने पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है.
मिली जानकारी के अनुसार राजीव नगर रोड नंबर-23 निवासी विक्की कुमार का तीन साल का बेटा आयुष दो अन्य बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था. इसी दौरान उसकी नजर नहीं पड़ी और खेलने के क्रम में वह खुले नाले के अंदर गिर गया. घटना के बाद दो अन्य बच्चों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने बच्चे को निकालने का प्रयास किया. काफी मशक्कत करने के बाद बच्चे को नाले से निकाला गया पर उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. दीघा रोड जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.आक्रोशित लोगों का कहना है कि आसपास के इलाके में कई स्थानों पर नाले खुले हैं। ऐसी घटनानाएं रोज होती हैं. कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद नाले नहीं बंद किए जा रहे हैं. इधर, घटना के बाद बच्चे के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.