लाइव सिटीज, पटना::राजधानी पटना के पालीगंज से एक बड़ी खबर सामने आया है। जहां गुप्त सूचना पर पालीगंज प्रखंड में छापेमारी करने गए उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेवाजों ने हमला कर दिया है। इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। वहीं, चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिगोडी थाने के नरौली मठिया में देर रात गुप्त सूचना पर शराब तस्करों के ठिकाने पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। इसकी भनक लगते ही शराब कारोबारी सक्रिय हो गए और उत्पाद विभाग की टीम पर अचानक से हमला कर दिया। इस दौरान चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं तीन जवान घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अस्पताल में मौजूद छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नरौली के अवैध शराब का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। बकौल एएसआई जैसे ही टीम गांव के पास पहुंची धंधेबाजों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। इसमें चार वाहनों के शीशे फुट गए। वहीं तीन जवान भी घायल हुए हैं। सभी का इलाज पीएचसी पालीगंज में चल रहा है।