HomeBiharबिहार के कोने-कोने से हजारों शिक्षक अभ्यर्थी पहुंच गए पटना, नीतीश-तेजस्वी पर...

बिहार के कोने-कोने से हजारों शिक्षक अभ्यर्थी पहुंच गए पटना, नीतीश-तेजस्वी पर बहुत गुस्सा, घर में घुसेंगे अब

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार ने बिहार में शिक्षक नियुक्ति की नयी नियमावली को मंजूरी दे दी है…सरकार के मंत्री और अधिकारी के साथ सत्ताधरी नेता नई नियमावली को ऐतिहासिक बता रहें हैं..पर राज्य के लाखो नियोजित शिक्षक और सातवें चरण की शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं और ये नीतीश सरकार को आने वाले चुनाव में सबक सीखाने की बात कह रहें हैं.

सरकार की नई नियमावली के विरोध को लेकर राजधानी पुटना के गर्दनीबाग में शिक्षक अभ्यर्थियों का आन्दोलन चल रहा है.इन अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार जनरल डायर बने या गोलियां चलवाये.अब शिक्षक नियुक्ति को लेकर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई होगी और 2024 में सरकार को सबक सिखा देंगे.

शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर सरकार ने हमें नियुक्ति पत्र नहीं देती है और हमें एडमिट कार्ड थमाती है तो फिर आर-पार की लड़ाई होगी. सरकार को हम चुनाव में सबक सिखा देंगे. क्योंकि सरकार ने हमारा 4 साल बर्बाद कर दिया है.अगर परीक्षा लेनी थी तो 4 साल क्यों बर्बाद किया और अब हम लोग परीक्षा नहीं देंगे हमें एडमिट कार्ड नहीं चाहिए बल्कि सीधे नियुक्ति पत्र चाहिए. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments