लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. तापमान में अचानक गिरावट आने से चारों तरफ कोहरे की चादर छा गई है. इस वजह से लोगों को कहीं आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से पूर्व मध्य रेल अंतर्गत आने वाली ज्यादातर ट्रेनें पटना जंक्शन पर काफी देरी से पहुंच रही हैं.
राजधानी पटना में गाड़ी संख्या 12310 राजेन्द्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12326 गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12436 जयनगर गरीब रथ 5 घंटे 40 मिनट की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है.
गाडी संख्या 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 8 घंटे 40 मिनट की देरी से चल रही है. गाडी संख्या 12578 बागमती एक्सप्रेस 7 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है.
इसके साथ ही उत्तर भारत के साथ ही बिहार में सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है. बिहार में शीतलहर की हवा चल रही है. जिससे आम लोगों से लेकर पशु-पक्षी तक परेशान हैं. बर्फीली हवाओं और कोहरे ने जहां सड़कों पर चलने वाले गाड़ियों की रफ्तार धीमी की है, तो वहीं रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाले राजधानी तेजस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है.
वहीं ट्रेनों के विलंब होने के कारण कई ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है. एक ओर जहां ट्रेनें देरी से आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है. इसके कारण सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. आलम यह है कि प्लेटफार्म के प्रतीक्षालयों में यात्रियों की भीड़ लगने लगी है.