HomeBiharबिहार में अगले दो दिन ठंड बढ़ने की आशंका, गिरेगा तापमान, जानिए...

बिहार में अगले दो दिन ठंड बढ़ने की आशंका, गिरेगा तापमान, जानिए अपने शहर का हाल

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तापमान में वृद्धि हुई तो कई जिलों में गिरावट भी दर्ज की गई है. सोमवार को पटना समेत कई शहरों में सुबह-सुबह घने कोहरे छाए रहने की आशंका है. साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन ठंड बढ़ेगी. सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा.

पिछले 24 घंटे में बिहार के सारण और भागलपुर के सबौर में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही किशनगंज में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में कई दिनों से अच्छी धूप निकल रही थी लेकिन रविवार को दिन में ऐसा देखने को नहीं मिला. मौसम बदला-बदला सा रहा. लोगों को दिन में भी हल्की ठंड का अहसास हुआ. न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की कमी आई है. पांच दिनों में बाद पटना का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे आया है.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में बारिश से मौसम में एक बार फिर से ठंडक महसूस होगी. हालांकि, हालात शीतलहर जैसे नहीं होंगे. तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं देखा जएगा. आईएमडी का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से बारिश हो रही है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments