HomeBiharबिहार में मौसम बदलते ही बिगड़ा प्रदूषण का हाल; पटना, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर...

बिहार में मौसम बदलते ही बिगड़ा प्रदूषण का हाल; पटना, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर का बुरा हाल

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में मौसम सामान्‍य होते ही वायु प्रदूषण की समस्‍या विकराल होने लगी है। वातावरण में जैसे-जैसे नमी बढ़ रही है, वायु की स्थिति बदतर होती जा रही है। खासकर प्रदेश की हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है। इससे सांस के मरीजों को परेशानी बढ़ रही है। वातावरण में धुंध और कोहरा बढऩे से एलर्जी की समस्या भी बढ़ रही है।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा.अशोक कुमार घोष का कहना है कि पटना समेत बिहार के लगभग सभी बड़े शहरों की हवा खराब हो रही है। शनिवार की सुबह से ही वातावरण में धुंध बढ़नी शुरू हो गई थी। शाम तक वायु की गुणवत्‍ता गिरती चली गई। शाम में पटना के अलावा मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर की स्थिति खतरनाक स्तर तक पहुंच गई।

मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र के अनुसार, बिहार में 26 अक्‍टूबर तक मौसम शुष्‍क बना रहेगा। इस दौरान बारिश के आसार आम तौर पर नहीं हैं। केवल 25 अक्‍टूबर को उत्‍तर- पूर्व और दक्षिण- पूर्व के जिलों में कुछ स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो सकती है। बिहार में सुबह-शाम और रात को ठंड का अहसास अब शुरू हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments