HomeBiharराज्यपाल के कड़े तेवर के बाद हरकत में आयी सरकार, शिक्षा मंत्री...

राज्यपाल के कड़े तेवर के बाद हरकत में आयी सरकार, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और केके पाठक सीएम हाउस तलब

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच जारी विवाद के दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास जाकर प्रो. चंद्रशेखर ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है।

बड़ी बात ये है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने भी सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। हाल के दिनों में राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच हुए विवाद के बाद इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।

गौरतलब है कि शिक्षक दिवस के दिन यानी 5 सितंबर को भी बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की थी। ये मुलाकात तकरीबन 20 मिनट तक हुई थी। आपको बता दें कि शिक्षक दिवस के मौके पर पटना यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर जमकर भड़के थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments