HomeBiharमुख्यमंत्री से फरियादी ने सीएम से लगाई गुहार, कहा- कॉलेज की जमीन...

मुख्यमंत्री से फरियादी ने सीएम से लगाई गुहार, कहा- कॉलेज की जमीन पर कर लिया कब्जा, CM नीतीश ने लगाया फोन और…

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में एक बार फिर से लोगों की शिकायत सुन रहे हैं. सीएम आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों को सुन रहे हैं.

मुजफ्फरपुर से आई एक महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमारे पति की मृत्यु कोरोना से हो गई.इसके बाद भी उन्हें सरकारी सहायता नहीं मिली. इसके बाद सीएम नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को फोन लगाया.मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके पति की मृत्यु कोरोना से हो गई.इनका कहना है कि इन्हें सरकारी सहायता राशि नहीं मिली है.इसको देखिए.

इस दौरान संबंधित सभी विभागों के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद हैं जनता दरबार में आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है और कोविड को लेकर अभी भी एहतियात बरती जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments