HomeBiharपहले से तय है रकम! पटना नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों...

पहले से तय है रकम! पटना नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों को कल देना होगा खर्च का ब्योरा

लाइव सिटीज, पटना: नगर निकाय चुनाव के एलान के बाद बिहार के सभी नगर निकाय में चुनाव की तैयारी जोर -शोर से चल रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना में 10 नगर परिषद व दो नगर पंचायत में 18 दिसंबर को चुनाव होना है. इसमें पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के चयन के लिए वोट डाले जायेंगे. इसी कड़ी में अब कल तक इस चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों को कल तक अपने पूरे खर्च का हिसाब – किताब देना होगा. वहीं, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 102 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर चुनाव के लिए निर्धारित केंद्रों में चार भवनों पर एक सेक्टर पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है. पहले चरण में 327 वार्डों का चुनाव होना है. इसके लिए 357 भवन बनाये गये हैं.

नगर निगम चुनाव में उम्मीदवारों को चुनाव से संबंधित प्रचार-प्रसार में होनेवाले खर्च का ब्योरा देना होगा. उम्मीदवारों को पूरे डिटेल के साथ 15 दिसंबर को ब्योरा जमा करना होगा. चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद नामांकन पत्र भरा गया. इसके बाद चुनाव को लेकर प्रचार व वोटरों से उम्मीदवारों द्वारा संपर्क साधने का काम शुरू हुआ. लेकिन चुनाव स्थगित होने के बाद प्रचार-प्रसार थम गया.

इस दौरान उम्मीदवारों की ओर से होर्डिंग, बैनर लगाने पर होने वाले खर्च के अलावा अन्य खर्चों का ब्योरा नहीं दिया गया. फिर से चुनाव होने को लेकर उम्मीदवारों की हलचल शुरू हुई है. उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. इसमें होनेवाले खर्च का ब्योरा उम्मीदवारों को 15 दिसंबर तक देना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments