HomeBiharतेजू भैया को सपने में दिखे वासुदेव, लोग बोले- कृष्ण का ये...

तेजू भैया को सपने में दिखे वासुदेव, लोग बोले- कृष्ण का ये रूप या तो अर्जुन को दिखा या तेज प्रताप को

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वे कृष्ण रूप में नजर आते हैं, तो कभी साइकिल से मंत्रालय पहुंच जाते हैं. अब तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे सोते नजर आ रहे हैं और सपने में महाभारत युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का रौद्र अवतार देख रहे हैं. वे सपने में भगवान के विराट रूप को देखकर चौंक जाते हैं और उठ जाते हैं.

तेज प्रताप ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं. इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments