HomeBiharनितिन गडकरी से मुलाकात कर देर रात पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले-...

नितिन गडकरी से मुलाकात कर देर रात पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- ‘बिहार में बनेगा एक्सप्रेस वे’

लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर देर रात उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक सकारात्मक रही है. उन्होंने बिहार के कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के केंद्र की मंजूरी को लेकर गडकरी के सामने मांग रखी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक्सप्रेव वे बनाने पर सकारात्मक बातचीत हुई है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुलाकात के बाद हमने बिहार में एक्सप्रेस वे के निर्माण की मांग की है. क्योंकि बिहार में एक भी एक्सप्रेस वे नहीं है. उन्होंने बताया कि तीन एक्सप्रेस वे की मांग की गई है. जिसमें एक एक्सप्रेस वे गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बन रही है. जिसका 70 फीसदी हिस्सा बिहार में पड़ता है.

उन्होंने कहा कि दूसरा एक्सप्रेस वे रक्सौल से दिघरवारा हल्दिया के लिए और तीसरा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे है जो गाजीपुर तक विस्तार किया जाएगा. हमारी मांग की है कि उसे विस्तार कर भागलपुर तक किया जाए. उन्होंने हमारी मांग को सही माना है और सब मांग पूरा करने पर उन्होंने हामी भरी है.

वहीं लालू यादव की जमानत याचिका रद्द करने के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता है, हमलोग ना डरने वाले है ना झुकने वाले हैं, बार-बार तंग किया जाता है, अब तो बीजेपी के लोग कहते हैं अति कर दिया है इनलोगों ने, कई बार बीजेपी के नेता हमसे मिलते हैं वो हमसे कहते हैं, ये सब से कुछ होने वाला है, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र में क्या हो रहा है. वो ऑपरेशन यहां भी है हमलोग को तो पहले से पता है ये काम में ये लोग लगेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा ये लोग केस बना सकते हैं, पहले 2017 में क्या हुआ था बेईमानी-बेईमानी सारा बेईमानी हमलोग जीत ना गए. अब कोई कुछ नहीं बोलता है बेईमानी कहां गया, हमलोग ढिंढोरा नहीं ना पीटते हैं. ज्यादा से ज्यादा कोर्ट से फैसला होगा, हमलोग को कोर्ट पर भरोसा है न्याय करेगी, कोई गड़बड़ होगा तब ना, बेल केंसिलेशन आज तक हुआ है. जितने भी आरोपी हुए हैं चारा घोटाला के आज तक कोई गया है हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट? बेल कैंसल करवाए सीबीआई. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments