लाइव सिटीज, पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार की कई योजनाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया. तेजस्वी यादव ने दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण और जेपी सेतु के समानांतर सिक्स लेन पुल का निर्माण शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन दिया है.
वहीं, इस दौरान बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार पूरे देश का मॉडल स्टेट बन गया है. रोजगार को लेकर बिहार में शिक्षकों का इतनी बड़ी बहाली निकली गई है. 1 लाख 75 हजार शिक्षक की बहाली निकाली गई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह विभाग में भी पुलिस की संख्या बढ़ाई जा रही है. हेल्थ विभाग में भी डेढ़ लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. अब तक इतने बड़े तादाद में देश में कहीं भी बहाली निकली हो तो हम लोगों को बताएं.
बीजेपी के सवालों के जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एक लाख 75 हजार शिक्षक की बहाली निकली गई है, जिसमें 8 लाख अभ्यर्थियो ने शिक्षक का फार्म भरा है, अब ये लोग हवा में तो फॉर्म नहीं भरा है न, बहाली निकली है तभी ना लोग फॉर्म भर रहे हैं.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो महागठबंधन की सरकार है, वह बिहार के युवाओं के लिए कम कर रही है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जो हमने रोजगार के लिए बिहार के युवाओं को वादा किया था वह हमलोग पूरा कर रहे हैं. लगातार रोजगार को लेकर बिहार सरकार एक्टिव है.