HomeBiharतेजस्वी सभी 38 जिलों का करेंगे दौरा, संगठन मजबूती पर फोकस, जानिए...

तेजस्वी सभी 38 जिलों का करेंगे दौरा, संगठन मजबूती पर फोकस, जानिए कब होगी शुरुआत

लाइव सिटीज, पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने कमर कस ली है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अब चुनावी मोड में आ गये हैं। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नक्शेकदम पर निकल पड़े हैं। जी हां, तेजस्वी यादव अब सभी जिलों की यात्रा करेंगे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अक्टूबर महीने में सभी जिलों के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान वे सभी बूथों की मजबूती पर जोर देंगे और पार्टी नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के साथ भी मंथन करेंगे। तेजस्वी की इस यात्रा को लेकर आरजेडी ने तैयारियां शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव सभी 38 जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं, जिलाध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे। वे बूथ स्तर तक राजद की मजबूती का जायजा लेंगे और कहीं कोई विवाद या परेशानी होगी तो उसे दूर करने की कोशिश भी करेंगे।

गौरतलब है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी को कोई भी सीट हासिल नहीं हो पायी थी लेकिन साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ी जीत हासिल करते हुए बिहार में सबसे पार्टी बनी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments