HomeBiharपटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव का सदन से गायब रहने पर बड़ा...

पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव का सदन से गायब रहने पर बड़ा बयान, खुद बताया कहां गायब थे ?

लाइव सिटीज, पटना: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर एनडीए के नेता सवाल खड़े कर रहे थे. वहीं, इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो जनता के दिल में रहते हैं. 15 अगस्त से हम लोग जनता के बीच जा रहे हैं. जनता के बीच जाने के लिए फिट भी होना पड़ता है इसलिए फिट होने गए थे. 

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को पहले से ही पता था कि ये लोग केवल धोखा देना जानते हैं. जेडीयू की केंद्र सरकार में भागीदारी है और जेडीयू की वजह से ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. इसके बावजूद नीतीश विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पाए. जेडीयू की विशेष राज्य के दर्जे की मांग सिर्फ दिखावा है. विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिलनी ही चाहिए.

आगे उन्होंने कहा कि यदि नियम में कोई संशोधन करने की जरूरत है तो वो किया जाए. मामूली संशोधन करने के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा, लेकिन केंद्र सरकार ऐसा नहीं करेगी तो बिहार को धोखा देने का काम मोदी सरकार करेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments