लाइव सिटीज, बगहा: वाल्मीकीनगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बहुल इलाके में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये भेजने का काम करेंगे. साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे.
इसी कड़ी में आदिवासी बहुल थरूहट की राजधानी हरनाटांड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने महागठबंधन प्रत्याशी दीपक यादव के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने जनसभा में कई बड़े वादे किए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो रक्षाबंधन के मौके पर प्रत्येक वर्ष सभी महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये भेजने का काम करेंगे. साथ ही आशा, ममता और रसोइया जैसे सभी स्वयं सहायता समूहों से जुड़े दीदियों को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए फिर दोहराया कि यदि एनडीए की सरकार आई तो संविधान बदल देगी.