लाइव सिटीज, पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार रात हाजीपुर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल की कमियों को देखकर ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पताल अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई।
वहीं ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को सोए देख उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से सिक्योरिटी गार्ड कंपनी एलाइक फॉल कॉन को ब्लैकलिस्टेड कर सभी गार्ड्स को हटाने का आदेश दिया है।
गार्ड को नहीं पाकर तेजस्वी यादव ने उनके सुपरवाइजर को बुलाया। पूछा आप क्या कर रहे हैं सुपरवाइजर जी यहां कोई ड्यूटी पर नहीं है। हम जब आए सब सो रहे थे। इसपर सुपरवाइजर ने जवाब दिया हम अच्छे से अपनी ड्यूटी करते हैं। 100% कोई गार्ड ड्यूटी नहीं करता। आंख लग गई होगी।
डिप्टी सीएम रात 1 बजे सदर अस्पताल पहुंचे थे। सदर अस्पताल से इमरजेंसी वार्ड, डायलिसिस सेंटर, पीकू वार्ड, महिला पुरुष सर्जिकल वार्ड, ओटी, एक्स-रे रूप, समेत कई वार्डों का निरीक्षण किया। अस्पताल में दाखिल होते ही पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति ने काउंटर पर तैनात कर्मियों से कोरोना जांच करने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन कराया।