HomeBiharतेजस्वी यादव ने कहा- एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में,...

तेजस्वी यादव ने कहा- एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में, 80 हजार करोड़ के घोटाले की जांच हो

लाइव सिटीज, पटना: महागठबंधन कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि कैग रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि 70 हजार करोड़ का हिसाब बिहार सरकार ने नहीं दिया है. इसका मतलब बड़ा घोटाला हुआ है. मौजूदा बिहार सरकार डंबल इंजन की बात करती है, एक इंजन अपराध में और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में है.  

तेजस्वी यादव ने कहा कि 80 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है, इसकी जांच तो होनी चाहिए. जनता जानना चाहती है, उन्होंने जो टैक्स भरा उन पैसों का कहां इस्तेमाल हुआ. बिहार सरकार को जवाब देना होगा. जांच वैसे निष्पक्ष तो हो नहीं सकती. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग होता है. CBI, ED सब केंद्र के पास है. सीएजी में सब जोड़ लें तो 80 हजार करोड़ का हिसाब बिहार सरकार ने नहीं दिया है.

तेजस्वी ने ये भी कहा कि नीतीश सरकार के पास कोई विजन नहीं है. मेरी घोषणाओं की नकल कर रहे हैं. मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि, आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय राशि बढ़ाने की घोषणा की थी कि हमारी सरकार आएगी तो करेंगे. घबराकर नीतीश सरकार ने यह सब ऐलान कर दिया, मेरी कॉपी की गई. 

उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन के बाद जनता के बीच पूरे बिहार में महागठबंधन के नेता जाएंगे. सभी 9 प्रमंडलों में रैली होगी. बिहार के जो मुद्दे हैं, जनता के जो मुद्दे हैं उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे. उसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे. एसआईआर, लॉ एंड आर्डर, पलायन, बेरोजगारी, समेत तमाम मुद्दों को जनता के सामने रखा जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments