HomeBiharतेजस्वी यादव ने कहा - उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए BJP...

तेजस्वी यादव ने कहा – उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए BJP ने पवन सिंह को लड़वाया, चिराग को भी हार की मुबारकबाद

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर एक-एक कर एनडीए उम्मीदवारों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा से लेकर चिराग पासवान तक सभी को अपने निशाने पर लिया. उनके इस बयान के बाद से राजनीतिक भूचाल आ गया है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनका मामला है इस पर हम क्या कहें. लेकिन जिस तरह की स्थिति करकट में बनी हुई है, आप समझ लीजिए कि बीजेपी ने साजिश करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिखावे के लिए पवन सिंह को निष्कासित किया हैं. आप समझ लीजिए कि उनका गेम क्या है. वह चाहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा चुनाव नहीं जीते, यह बात स्पष्ट हो चुका है.

तेजस्वी यादव ने कहा की BJP ने साजिश के तहत उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन सिंह को चुनाव लड़वाया है. इसके अलावा उन्होंने चिराग पासवान को हार का मुबारकबाद भी दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments