लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. तेजस्वी ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए.
तेजश्वी यादव ने कहा कि इतने बड़े नेता के पिता की हत्या कर दी जाती है, तो बिहार में कौन सुरक्षित है. प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भय समाप्त हो गया है. अधिकारियों को जो मन में आता है, वह करते हैं. मुख्यमंत्री गिड़गिड़ाते रहते हैं. दरअसल मुख्यमंत्री से बिहार चल नहीं रहा है
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों, लूट, अपहरण, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं. अपराधियों को सजा नहीं दी जाती है. आखिर जनता को तो सुरक्षा मिलनी चाहिए. जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. सुशासन राज की बात कहते हैं, क्या यही सुशासन राज है? उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए.