राजधानी गोला रोड पर अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लग रहे आरोपों पर खुलासा करते हुए कहा है कि उनके ही कहने पर जो दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि गया में डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मारपीट की गई. अफसर के परिजनों का आरोप है कि लालू यादव के पोते ने मारपीट की है.
इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सफाई दी और कहा है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने तुरंत ही पुलिस के बड़े अधिकारी को कार्रवाई करने को कहा है. हमने कभी भी किसी को बचाने का काम नहीं किया है. फिर चाहे कोई हमारे परिवार का सदस्य हो या फिर कोई रिश्तेदार. हमारे कहने पर ही पुलिस के पदाधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें जैसे जानकारी मिली हमने तुरंत पुलिस पदाधिकारी को कहा है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जो दोषी है उसकी गिरफ्तारी होगी चाहे वह हमारे परिवार के लोग हों या कोई भी हो. गलत गलत होता है. अगर किसी ने अपराध किया है तो उसे सजा जरूर मिलेगी