लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार यानि आज से 20 राज्य में जन विश्वास यात्रा पर निकल गए है. तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर बीजेपी लगातार तंज कस रही है. इस बीच बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे रामसूरत राय ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव गांव में इसलिए गए हैं, क्योंकि जेल यात्रा शुरू होने जा रही है. तेजस्वी जी जनता को बरगलाने गए हैं. कहीं से भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने जन विश्वास यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि महत्वपूर्ण सदन को छोड़कर विपक्ष यात्रा कर रहा है. विपक्ष मृतप्राय हो चुका है. उन्होंने कहा कि वह क्या 17 महीने की चर्चा करेंगे, नीतीश कुमार जी ने जो कर दिया है, एनडीए की सरकार ने जो कर दिया है, ना उनके पिताजी ने किया और न वो कर पाएंगे.