लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया जिसपर बिहार की राजनीति में उबाल आ गया. इस वीडियो में वह हेलिकॉप्टर में मुकेश सहनी के साथ हैं और मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, वह इसके बारे में विस्तार से बता भी रहे हैं. तेजस्वी ने मछली खाते ये वीडियो नवरात्रि के पहले दिन पोस्ट किया है इसलिए इसको लेकर विपक्षी भाजपा के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं और उन्हें ढोंगी सनातनी कह रहे हैं. बवाल बड़ा तो तेजस्वी यादव ने सफाई देते हुए कहा कि वह तो भाजपा नेताओं का आईक्यू लेवल जांच रहे थे.
लोकसभा चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने मछली खाने पर सफाई देते हुए कहा, मैं बीजेपी का IQ ले रहा था क्योंकि मुझे पता था कि भी वाले यही बात कहेंगे. बीजेपी वालों को मिर्ची लगेगी यह पता था. मैने जो ट्वीट किया है उसपर साफ तौर पर तारीख है और उस वीडियो में 8 तारीख (8 अप्रैल) लिखा हुआ है. बीजेपी के नेता आईक्यू टेस्ट में फेल हो गए.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, बीजेपी वाले महंगाई गरीबी पर कुछ बोलते ही नहीं, लेकिन इस बात पर कैसे कूद-कूदकर बोल रहे हैं. बीजेपी के नेता बिना पढ़े लिखे बयानबाजी कर रहे हैं. आईक्यू टेस्ट में साबित हुआ कि बीजेपी वाले अज्ञानी हैं. मुकेश सहनी के साथ पिछले कई दिनों से जा रहे हैं. बीजेपी मुद्दे की नहीं जहर बोने का काम करती है.