HomeBiharRDJ की बैठक में बोले तेजस्वी, कहा : सीएम ने कई बार...

RDJ की बैठक में बोले तेजस्वी, कहा : सीएम ने कई बार बोली ये बात लेकिन हमेशा किया सम्मान

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गयी है। नीतीश कुमार के पाला बदलने की सुगबुगाहट के बीच आरजेडी नेताओं की एक बड़ी मीटिंग हुई है, जिसमें आलाकमान द्वारा कई दिशा-निर्देश दिए गये हैं। मीटिंग में तेजस्वी यादव ने दो टूक अंदाज में कहा कि मैंने हमेशा ही गठबंधन धर्म का पालन किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमेशा सम्मान किया है। नीतीश कुमार ने 2005 के पहले के बिहार के बारे में कई मर्तबा जिक्र किया और कहा लेकिन मैंने कभी आपत्ति नहीं जताई। हम गठबंधन के साथ बने हुए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल की मीटिंग खत्म होने के बाद मनोज झा ने कहा कि मीटिंग काफी पॉजिटिव रही।

मनोज झा ने कहा कि हमने मौजूदा हालात के हर पहलू पर चर्चा की हैं। हमारे नेता लालू प्रसाद जो भी फैसला लेंगे, हम उसे मानेंगे। हम इस सरकार को गिराने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते। इस सरकार ने बिहार की जनता के लिए काम किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments