लाइव सिटीज, पटना: शारदीय नवरात्रि की आज से शुरू हो गयी है। नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक मां आदिशक्ति जगदंबा की पूजा की जाती है। मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है। इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो गया। इसे शक्ति प्राप्त करने की भी नवरात्रि कहा जाता है।
जिस दिन नवरात्रि का आरंभ होता है, उस दिन के हिसाब से माता हर बार अलग-अलग वाहनों से आती हैं। इस साल मात हाथी पर सवार होकर आ रही है लिहाजा वे भक्तों के लिए सुख-समृद्धि ला रही है। नवरात्रि के मौके पर बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव पर भी भक्ति का रंग चढ़ा दिखा।
नवरात्रि के पहले दिन तेजप्रताप यादव भक्ति में लीन दिखे। वे अपनी मां के साथ पूजा करते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने गेरुआ वस्त्र धारण किया, वहीं मां राबड़ी देवी पीली साड़ी में दिखीं। तेजप्रताप यादव ने इस मौके पर सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।