लाइव सिटीज, पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. पक्ष एवं विपक्ष के नेता अपनी अपनी दलील दे रहे हैं. जहां बीजेपी के नेता इसे कानूनन सही बता रहे हैं वहीं महागठबंधन के नेता केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री और लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राहुल गांधी के साथ-साथ सभी समाजवादी नेता को भारतीय जनता पार्टी परेशान कर रही है.
तेज प्रताप यादव ने कहा है कि दिल्ली में जिस गद्दी पर नरेंद्र मोदी बैठे हैं, वह हिलकर रहेगी. एक दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने दावा किया था उन्हें नारायण अर्थात विष्णु के दर्शन हुए हैं.
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तानाशाही रवैया अपना रही है. कोर्ट ने जो फैसला दिया और उसके बाद जो हुआ है, वह कहीं से भी ठीक नहीं है. भाजपा पूरे विपक्ष को परेशान कर रही है. जनता उन्हें सही समय आने पर जवाब देगी. उन्होंने कहा कि इससे पता चल रहा है कि भाजपा के लोग डरे हैं. भाजपा को समझ में आ गया है कि पूरे हिन्दुस्तान से उसका सफाया होना तय है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि भाजपा को समझ में आ गया है कि पूरे हिन्दुस्तान से उसका सफाया होना तय है. आपके माध्यम से आज हम एक भविष्यवाणी भी कर देते हैं कि दिल्ली की जिस गद्दी पर नरेंद्र मोदी बैठे हैं वह हिलकर रहेगी, मेरी भविष्यवाणी याद रखियेगा. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के पीछे भाजपा के लोग दुश्मन बनकर घूम रहे हैं. जनता देख रही है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग देश में क्या कर रहे हैं. तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी जाने की भविष्यवाणी भी की. तेज प्रताप ने कहा कि केंद्र से भाजपा की सरकार चली जाएगी.