HomeBiharतेज प्रताप यादव ने अटल पार्क का नाम बदलकर किया कोकोनट, बोली...

तेज प्रताप यादव ने अटल पार्क का नाम बदलकर किया कोकोनट, बोली बीजेपी- ‘नीतीश का अटल प्रेम छलावा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीतिक गुरु मानते हैं. नीतीश कुमार ने अटल जी की पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली जाकर श्रद्धांजलि दी तो महागठबंधन के घटक दलों को ये बात नागवार गुजरी. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने तरीके से नाराजगी व्यक्त की है. तेज प्रताप यादव ने अटल पार्क का नाम बदल दिया है. इस पार्क का नाम अटल बिहारी वाजपेयी की याद में रखा गया था.

पटना के कंकड़बाग में स्थित इस पार्क का नाम पहले कोकोनट पार्क था. 2018 में इसका नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पार्क किया गया था. लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पार्क को उसका पुराना नाम दे दिया है. इस पार्क में नीतीश कुमार हर साल पुण्यतिथि और जयंती के मौके पर नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.

इसपर बीजेपी ने कहा की नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. एक ओर वह अटल जी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली जाते हैं तो दूसरी तरफ उनकी ही कैबिनेट के मंत्री अटल जी के नाम पर बने पार्क का नाम बदल देते हैं. नीतीश का अटल प्रेम छलावा है. नीतीश के राज में अटल जी का नामकरण तक बदल दिया जा रहा है. यही है उनका अटल जी के प्रति सम्मान, बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments